image: Police investigation continues in case of Meenu Gupta Lal Kuan

उत्तराखंड: मीनू की मौत का राज़ क्या? दहेज हत्या या प्रेम प्रसंग..जल्द होगा खुलासा

Lal Kuan में Meenu Gupta की मौत का राज क्या है? पुलिस प्रेम प्रसंग और दहेज हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Apr 25 2022 9:54AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर है।

death case of Meenu Gupta Lal Kuan

यहां लालकुंआ के किराना व्यवसायी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आरोप है कि दहेज की खातिर महिला को जहर देकर मारा गया है। मायके वालों ने पुलिस को इस बाबत तहरीर दी और अब पति, सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा लग रहा है। बताया जा रहा है कि महिला का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की शादी होने वाली थी, जिससे नाराज होकर महिला ने जहर खा लिया। खबर की तस्दीक कर लीजिए..लालकुँआ के वार्ड नंबर 2 मेंकिराना व्यवसायी आनंद गुप्ता की पत्नी मीनू गुप्ता के साथ रहते थे। बीते शनिवार देर रात अचानक मीनू गुप्ता की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में परिजन मीनू गुप्ता को एसटीएच हल्द्वानी लेकर गए। तब तक काफी देर हो चुकी थी, डॉक्टर्स ने मीनू गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मीनू गुप्ता के भाई पवन कुमार ने मीनू के ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मीनू गुप्ता को जहर देकर मारा गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की जांच जारी है। एक तरफ पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन दूसरी तरफ मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ रहा है। पुलिस जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home