उत्तराखंड: एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, एक ही गांव से उठी प्रेमी-प्रेमिका की अर्थियां
Nainital के Haidakhan के Syuda Village में Boyfriend और Girlfriend ने Suicide कर दिया..जानिए क्या थी वजह
Apr 25 2022 12:50PM, Writer:कोमल नेगी
नैनीताल में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया।
Haidakhan Syuda Village Boyfriend Girlfriend Suicide
यहां प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों के परिजन उनके रिश्ते के खिलाफ थे। जब दोनों साथ में जी नहीं सके तो उन्होंने मौत को गले लगा लिया। घटना हैड़ाखान क्षेत्र के दूरस्थ गांव स्यूड़ा की है। यहां गांव में रहने वाले 25 वर्षीय युवक और उसकी 18 वर्षीय प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है युवक और युवती पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में थे। वह शादी कर अपनी जिंदगी साथ में खुशी-खुशी गुजारना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजनों को यह कतई मंजूर नहीं था। उन्होंने युवती की शादी कहीं और तय कर दी। युवती ना तो प्रेमी को छोड़ सकती थी और ना ही अपने परिजनों की इच्छा के खिलाफ जा सकती थी। ऐसे में उसने प्रेमी संग जान देने की ठान ली। मृतक युवक की शिनाख्त 25 साल के हीरा सिंह पुत्र गणेश सिंह के रूप में हुई। आगे पढ़िए
हीरा सिंह गांव में ही दुकान चलाता था। उसका गांव की एक लड़की के साथ पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार सुबह देर तक हीरा सिंह की दुकान के दरवाजे नहीं खुले। तब उसके पिता गणेश सिंह ने दरवाजे को बलपूर्वक खुला। वहां भीतर उसके बेटे हीरा सिंह और गांव की ही 18 वर्षीय लड़की के शव पड़े हुए थे। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने पटवारी और काठगोदाम पुलिस को घटना की सूचना दी। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि युवती की शादी तय होने से प्रेमी जोड़ा बेहद परेशान था। साथ जीने की कोई उम्मीद ना देख उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। बहरहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।