image: uttarakhand Coronavirus health bulletin 25 april

उत्तराखंड में कोरोना रिटर्न्स! चारधाम यात्रा से ठीक पहले बढ़ने लगे केस..पढ़िए आज की रिपोर्ट

आज उत्तराखँड में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पढ़िए uttarakhand Coronavirus health bulletin 25 april
Apr 25 2022 6:29PM, Writer:कोमल नेगी

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।

uttarakhand Coronavirus health bulletin 25 april

आज प्रदेश में 11 नए कोरोना मरीज मिले। कोरोना संक्रमण दर 1.41 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 2 महीने में सर्वाधिक है। इससे पहले 24 फरवरी को संक्रमण दर 1.60 प्रतिशत रही थी। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 73 एक्टिव केस हैं। अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और टिहरी में कोई एक्टिव केस नहीं है। सोमवार को 1371 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें से 1194 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है। 11 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून में सबसे ज्यादा आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले। आगे पढ़िए

आज उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत में 1-1 मरीज पॉजिटिव मिला है। देरादून में रविवार को 5 लोग पॉजिटिव मिले थे। यहां शनिवार को भी एक स्कूली छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। देहरादून जिले में रोजाना 500 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। जांच की व्यवस्था हर अस्पताल में की गई है। बीते दिन बागेश्वर, चमोली, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में कोई नया मामला नहीं मिला है। इस साल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 92312 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 88746 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस साल कोरोना वायरस की वजह से 275 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, इसलिए आप भी सतर्क रहें। कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का हमेशा पालन करते रहें। कोरोना से जुड़ी खबरों के लिए uttarakhand Coronavirus health bulletin जरूर पढ़ें


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home