image: bike truck colliding coming to haridwar

हरिद्वार आ रहे दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, बाइक से टकराकर ट्रक में लगी भीषण आग

दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। इस दौरान बेकाबू ट्रक ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी।
Apr 27 2022 1:17PM, Writer:कोमल नेगी

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई। ये दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। इस दौरान बेकाबू ट्रक ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में बुलेट सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर चेसिस में फंसी बुलेट से उठी चिंगारी से दवाइयों से भरे ट्रक में भी भयानक आग लग गई। ट्रक धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में हुआ। जहां तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पलवल के रहने वाले रवि (28), सुभाष (30) और सुंदर (32) दोस्त हैं। रविवार देर रात तीनों युवक बुलेट बाइक लेकर हरिद्वार के लिए निकले थे।

तीनों मसूरी थानाक्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गांव कुड़ियागढ़ी के सामने पहुंचे तो बेकाबू ट्रक ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीनों दोस्त बुलेट के साथ ट्रक की चेसिस में फंसकर सड़क पर काफी दूर तक घिसटते चले गए। इस दौरान बुलेट से उठी चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। राहगीरों ने तीनों युवकों को किसी तरह नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक रवि और सुभाष की मौत हो चुकी थी। तीसरा युवक भी घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक ट्रक में लाखों की दवाइयां भरी हुई थीं, जो कि जलकर राख हो गईं। उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में करीब ढाई घंटे लगे। बहरहाल पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home