image: Uttarakhand IAS PCS Transfer List 30 April

उत्तराखंड: नौकरशाही में बड़ा फेरबदल..उत्तरकाशी, अल्मोड़ा को मिले नए SP..चंपावत को नया SDM

आईपीएस प्रदीप कुमार राय को उत्तरकाशी से ट्रांसफर कर एसपी अल्मोड़ा बनाया गया है। पढ़िए Uttarakhand IAS PCS Transfer List
Apr 30 2022 1:49PM, Writer:कोमल नेगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले नौकरशाही में फेरबदल के संकेत दिए थे। इसी कड़ी में प्रदेश के छह बड़े अफसरों की जिम्मेदारी में फेरबदल हुआ है। धामी सरकार ने 4 आईपीएस अफसरों, 2 आईएएस अफसरों और 1 पीसीएस अफसर का तबादला किया है।

Uttarakhand IAS PCS Transfer List

पहले आईपीएस अफसरों की बात करते हैं। इनमें आईपीएस अफसर प्रदीप कुमार राय, अर्पण यदुवंशी, हिमांशु कुमार वर्मा और मनोज कुमार शामिल हैं। आईपीएस प्रदीप कुमार राय को उत्तरकाशी से ट्रांसफर कर एसपी अल्मोड़ा बनाया गया है। जबकि जीआरपी रेलवे अधीक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे अर्पण यदुवंशी अब उत्तरकाशी के नए एसपी होंगे। इसी तरह ऊधमसिंहनगर पुलिस अधीक्षक यातायात के तौर पर सेवाएं दे रहे हिमांशु कुमार वर्मा को अब पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार बनाया गया है। आईपीएस मनोज कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस सौजन्या को आईटी और सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभार दिया गया है। उनसे सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्योग का पद हटा दिया गया है। आईएएस पंकज पांडे को सूक्ष्म व लघु उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह उप सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर सेवाएं दे रहे मनीष बिष्ट को उप जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है। इस तरह नई सरकार के गठन के बाद सरकारी मशीनरी में फेरबदल की शुरुआत हो गई है। आने वाले दिनों में कई और अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया जा सकता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home