image: Rudraprayag Police Facebook post about theft in Kedarnath

रुद्रप्रयाग पुलिस को डिलीट करनी पड़ी अपनी फेसबुक पोस्ट, जानिए क्या है ‘भालू’ का किस्सा

हाल ही में हमने आपको Kedarnath में चोरी खबर बताई थी। अब Rudraprayag Police अपनी एक Facebook post डिलीट करनी पड़ी है..जानिए क्यों
May 2 2022 8:38PM, Writer:कोमल नेगी

राज्य समीक्षा आम आदमी का मंच है। जिसके माध्यम से हम जनता से जुड़े मुद्दों को शासन-प्रशासन के ध्यान में लाने की कोशिश करते हैं।

Rudraprayag Police Facebook post about theft in Kedarnath

पिछले दिनों हमने केदारपुरी में शीतकाल के दौरान होने वाली चोरियों पर एक खबर प्रकाशित की थी। केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने फेसबुक पोस्ट पर अपने घर में हुई चोरी के बारे में बताया था। ये भी कहा था कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। मामला मीडिया की सुर्खी बना तो रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक अजीबो-गरीब लॉजिक देकर मामला रफा-दफा करना चाहा। पुलिस ने चोरी के मामले में भालू को दोषी बनाया। फेसबुक पर पोस्ट भी लिखी, और ये पोस्ट भयंकर वायरल हो गई। इसके बाद रुद्रप्रयाग पुलिस का सोशल मीडिया पर इस कदर मजाक बनाया गया कि पुलिस को अपनी पोस्ट ही डिलीट करनी पड़ी। लोगों ने कमेंट में लिखा ‘आपदा के बाद ऐसा क्या हुआ कि भालू पक्के मकानों के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ने लगा, जबकि आपदा के पहले भी वही दरवाजे और खिड़कियां थीं? आगे पढ़िए

लोगों ने लिखा कि चोर भालू का आवागमन ज्यादा क्यों हो रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए? ये भालू कच्चे सरकारी कॉटेज में चोरी क्यों नहीं करता? ये भालू डीजल/मिट्टी तेल क्यों चुराता होगा। भालू उन्हीं कमरों को क्यों तोड़ता है जहां राशन, तेल या अन्य उपयोगी सामान आदि रखा होता है? इस तरह सोशल मीडिया पर रुद्रप्रयाग पुलिस के लिए ऐसे-ऐसे कमेंट आए कि आखिरकार पुलिस को पोस्ट ही हटानी पड़ी। बता दें कि केदारनाथ में आपदा के बाद शीतकाल में हर साल चोरियां हो रही हैं। लोग शिकायत करते हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए। केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने इसे लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि इस बार उनके लॉजनुमा घर की खिड़की तोड़कर डीजल, कंबल, राशन चुराकर कमरे को तहस नहस किया गया। उन्होंने सोनप्रयाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उचित रेस्पांस नहीं मिला। मामला खबर बना तो मित्र पुलिस ने रातोंरात जांच कराकर एक भालू को चोर बता दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखी, जिस पर लोगों ने खूब मजे लिए। बहरहाल मजाक उड़वाने के बाद पुलिस ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home