सनक गई ट्रम्प की खोपड़ी...ले ली तानाशाह को मिटाने की भीष्म प्रतिज्ञा !
Apr 17 2017 9:01PM, Writer:Shan
सीरिया संकट के कारण पूरी दुनिया पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। दुनिया के ताकतवर देश आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। सीरिया की असद सरकार ने रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया तो अमेरिका भड़क गया। अमेरिका ने सीरिया पर क्रूज मिसाइलें दाग दी। अमेरिका के इस कदम के कारण सीरिया का साथी रूस भड़क गया और अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि अगर सीरिया पर फिर से कोई एक्शन लिया गया तो उसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं। सीरिया पर अमेरिका और रूस की तनातनी के बीच अब उत्तर कोरिया भी समस्या खड़ी करने लगा है। अमेरिका के प्रतिबंधों और चेतावनी के बाद भी उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन लगातार भड़काऊ हरकतें कर रहा है। उत्तर कोरिया ने जिस तरह से क्षेत्र में तनाव का माहौल बनाया है उस से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प बेहद खफा हैं।
डोनल्ड ट्रम्प ने चीन से भी कहा था कि वो उत्तर कोरिया को समझाए। लेकिन चीन ने कहा कि उत्तर कोरिया बात नहीं मान रहा है। अब डोनल्डज ट्रम्प के पास जो विकल्प हैं वो बेहद ही खतरनाक हैं। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका अचानक उत्तर कोरिया पर हमला करने की सोच रहा है। ये फैसला इसलिए चर्चा में है क्योंकि इस से उत्तर कोरिया की हरकतों पर लगाम लगाई जा सके, साथ ही इलाके में शांति का माहौल बना रह सके। इसके लिए उत्तर कोरिया के तानाशाह को सबक सिखाना अब अमेरिका के लिए जरूरी होता जा रहा है। सबसे खास बात ये है कि ये जानकारी व्हाइट हाउस में काम करने वाले एक शख्स के हवाले से बाहर आई है। जिस से जाहिर हो रहा है किइस बार अमेरिका काफी गंभीर है। ब्लूमबर्ग चैनल की खबर के मुताबिक इस बात की पुख्ता जानकारी है कि अमेरिका अचानक उत्तर कोरिया पर हमला कर सकता है।
बता दें कि जिस शख्स ने जानकारी दी है उसने बताया है कि डोनल्ड ट्रम्प चाहते हैं कि नॉर्थ कोरिया से निपटने में चीन पहल करे। ट्रम्प की रणनीति लंबे समय से चली आ रही अमेरिकी रणनीति से अलग नहीं है। ये भी कहा जा रहा है कि ट्रम्प की दिलचस्पी नॉर्थ कोरिया के तनाशाह किम जोंग उन के तख्तापलट में नहीं है। वो बस उत्तर कोरिया को बताना चाहते हैं कि वो अपनी हद में रहे। बताया जा रहा है कि ट्रम्प की नेशनल सिक्युरिटी टीम उत्तर कोरिया की लगातार भड़काऊ हरकतों पर जल्द अपनी राय दे सकती है। अगर किम जोंग का मिसाइल टेस्ट सफल हो जाता तो अमेरिका अब तक शायद उत्तर कोरिया पर हमला कर चुका होता। उत्तर कोरिया भी धमकी दे चुका है कि वो अमेरिका से डरने वाला नहीं है। अगर अमेरिका ने कोई कार्रवाई की तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।