image: Truck fell on Max in Yamkeshwar Rattapani

गढ़वाल में भीषण हादसा: ओवरटेकिंग के चक्कर में दो गाड़ियों के ऊपर गिरा ट्रक

यमकेश्वर के लक्ष्मण झूला नीलकंठ मोटर मार्ग पर रत्तापानी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक दो वाहनों के ऊपर पलट गया
May 3 2022 5:00PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तेज गति से वाहन चलाना जानलेवा साबित हो रहा है।लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है। उनको पहाड़ों पर वाहन चलाते समय वाहन की गति को नियंत्रित रखने के भी निर्देश दिए जाते हैं मगर कोई भी मानने को तैयार नहीं है। लापरवाही और ओवरटेकिंग हादसों को न्योता दे रही है।

Truck fell on Max in Yamkeshwar Rattapani

आज यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां पर एक बड़ा ट्रक गाड़ी और मैक्सवाहन को ओवरटेक करने के दौरान उसके ऊपर ही पलट गया। जी हां, वह तो गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के समय गाड़ी के अंदर मौजूद वाहन चालक को हल्की चोटें आई हैं। वही मैक्स वाहन के अंदर भी ड्राइवर समेत सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। खुशकिस्मती से ज्यादा बड़ी जनहानि नहीं होने से यह मामला टल गया। मिली गई जानकारी के अनुसार यमकेश्वर के लक्ष्मण झूला नीलकंठ मोटर मार्ग पर रत्तापानी के पास यह दुर्घटना हुई। बताया गया कि एक कार एवं मैक्सवाहन जैसे ही रत्तापानी के पास पहुंचे पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने दोनों वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश की और इस ओवरटेकिंग करने के दौरान ही ट्रक दोनों वाहनों के ऊपर पलट गया. हादसे के बाद वाहन में सवार लोगों के बीच में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं मगर बाकी सभी व्यक्ति सुरक्षित बताए जा रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home