केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग फुल, जानिए अब कब मिलेगी बुकिंग
Kedarnath धाम के लिए Helicopter booking फुल हो गई है। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचेगे-
May 5 2022 7:09PM, Writer:कोमल नेगी
केदारनाथ धाम दर्शन के लिए हेली सेवाओं की डिमांड कितनी है इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है।
Helicopter booking full for Kedarnath
केदारनाथ में हेली सर्विस के टिकट फुल हो गए हैं। चारधाम यात्रा अभी शुरू ही हुई है टिकट बुकिंग बंद भी हो गई है। छह जून से बुकिंग खोली गई है। तब तक किसी भी दिन चॉपर का टिकट नहीं मिल रही है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हवाई सुविधा उपलब्ध है। हवाई सेवा की बुकिंग के लिए राज्य सरकार ने अपनी वेबसाइट बनाई है। इस साइट पर मंगलवार को छह मई से छह जून तक की बुकिंग खोली गई थी। इन तिथियों में केदारनाथ की हवाई यात्रा के टिकट नहीं मिल रहे हैं। 6 जून के बाद टिकट अवेलेबल हैं। हेली सेवाओं के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले दिन गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएनवीएन) से वेबसाइट खुलते ही तेजी से टिकटों की बुकिंग शुरू हुई। यह बुकिंग साइट मंगलवार को फुल हो गई है।
हेलीसेवा सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी से उपलब्ध होगी, जिसमें सभी नौ ऑपरेटर शामिल होंगे। Kedarnath Helicopter Ticket Fare गुप्तकाशी से केदारनाथ तक दोनों ओर का 7750 रुपये, फाटा से 4720 रुपये और सिरसी से केदारनाथ के लिए 4680 रुपये किराया तय किया गया है। पहले चरण में 3506 टिकटों के साथ कुल 15007 यात्री हेली सेवा बुक कर चुके हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा छह मई से शुरू होने जा रही है। वहीं केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के रहने की व्यवस्था की गई है। भीमबली में भुगतान पर रेस्टोरेंट की व्यवस्था उपलब्ध है। 5 हट में 30 बैड व 4 टैंटों में 40 बेड की व्यवस्था की जा रही है। बड़ी लिंचौली में 60 बेड और 352 बेड की व्यवस्था टैंट में की जा रही है। केदारनाथ बेस कैंप में 100 टैंट स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही घोड़ा पड़ाव एवं देवदर्शनी में 50 टैंट की व्यवस्था की जा रही है।