उत्तराखंड के 5 जिलो में आज होगी रिमझिम बारिश, केदारनाथ-बदरीनाथ में ठिठुरे लोग
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई है। पढ़िए Uttarakhand Weather News 6 May
May 6 2022 1:14PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। हालांकि चारधाम जिलों में बारिश-बर्फबारी से यात्रा की तैयारियों पर असर पड़ रहा है। बदरीनाथ-केदारनाथ क्षेत्र में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है।
Uttarakhand Weather News 6 May
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा के गठजोड़ ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। देहरादून समेत मैदानी जिलों में लोग तेज आंधी चलने से परेशान रहे। कई जगह पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित हुआ तो कहीं लोगों की बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। अगले 24 घंटों की बात करें तो मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में किच्छा, रायवाला, कोटद्वार, काशीपुर, मुनस्यारी, आशारोड़ी, कोटी, चकराता, कालसी, नैनीताल, खटीमा आदि स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चमोली जिले में हुई।
पिछले चौबीस घंटों में उत्तराखंड में 128 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल पर्वतीय जिलों में मौसम खुशगवार रहेगा।शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। दिन के समय तेज और झोंकेदार सतही हवाएं चलने की संभावना है। शनिवार को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की से हल्की बारिश और गर्जना के साथ बारिश का अनुमान है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आठ और नौ मई को उत्तराखंड में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। नौ के बाद फिर से बारिश का पूर्वानुमान है। फिलहाल बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। उधर, बारिश और ओलावृष्टि के बाद केदारनाथ-बदरीनाथ में ठिठुरन बढ़ गई है। दूसरे पर्वतीय जिलों में भी लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। यहां बारिश का दौर ज्यादा देर नहीं चला लेकिन पारा काफी नीचे चला गया है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather News पढ़ते रहें