उत्तराखंड: भीषण हादसे में दो ITBP जवानों की मौत, 2 दिन बाद थी एक जवान की वेडिंग एनिवर्सरी
Pithoragarh में alto car hadsa हुआ है। कार खाई में गिरने से 2 itbp jawan की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर
May 6 2022 5:15PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है।
Pithoragarh alto car hadsa 2 itbp jawan died
पिथौरागढ़ बाजार से भुरमुनी गांव जा रही एक ऑल्टो गाड़ी के खाई में गिरने से दो जवानों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। हादसे में वाहन के अंदर चार युवक मौजूद थे जिनमें से दो की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे का शिकार हए आइटीबीपी में तैनात जवान के दो मासूम बच्चे थे। वहीं बंगाल में तैनात जवान की भी साल भर पहले शादी हुई थी और 2 दिन बाद उनकी सालगिरह थी। हादसे के बाद दोनों मृतकों के घरों में मातम पसर गया है। मिली गई जानकारी के अनुसार आइटीबीपी में तैनात नीरज सिंह बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात पंकज सिंह, उनके दोस्त मुकेश बोरा और विपिन खड़ायत बीते दिन शाम को ऑल्टो गाड़ी से पिथौरागढ़ बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे। आगे पढ़िए
तभी अचानक गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। गाड़ी सवार नीरज सिंह और पंकज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुकेश बोरा और विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। बता दें कि आइटीबीपी में तैनात जवान नीरज सिंह के दो मासूम बच्चे हैं जिनके सिर के ऊपर से पिता का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ चुका है। वहीं पंकज सिंह का पिछले साल ही विवाह हुआ था और 2 दिन के बाद उनकी शादी की सालगिरह होनी थी मगर सालगिरह से पहले ही वे गंभीर हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद से दोनों मृतकों के घरों में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।