image: Uttarakhand Weather News 7 May

आज उत्तराखंड के 3 जिलों में बारिश से मिलेगी राहत, पढ़िए अगले 24 घंटे की वेदर

शनिवार को भी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की आशंका है। पढ़िए Uttarakhand Weather News 7 May
May 7 2022 12:49PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश का दौर जारी है। बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं इससे जंगलों की आग भी काफी हद तक बुझ गई है, जिससे वन विभाग भी राहत महसूस कर रहा है।

Uttarakhand Weather News 7 May

अगले 24 घंटे मौसम कैसा रहेगा, ये भी जान लें। शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से हल्की बारिश और गर्जना के साथ बारिश का अनुमान है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 8 और 9 मई को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रह सकता है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 128 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में दर्ज की गई। उधर पहाड़ों पर बारिश और चोटियों पर हल्की बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है। शुक्रवार को चमोली और पिथौरागढ़ समेत कई पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश हुई। जबकि मैदानों में आंशिक बादलों के साथ धूप खिली रही। आगे पढ़िए

धूप के चलते लोग उमस से परेशान रहे। बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हल्का हिमपात और निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई। चमोली जिले मे भी मौसम का मिजाज बनता-बिगड़ता रहा। उत्तरकाशी में दोपहर बाद हुई आधे घंटे की मूसलाधार बारिश से रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया। कुमाऊं में भी हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। यहां शाम को नैनीताल और काठगोदाम क्षेत्र में बारिश हुई। बागेश्वर जिले के कपकोट और दुग नाकुरी तहसील में भी झमाझम बारिश हुई। इसी तरह पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भी बारिश ने राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की आशंका है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather News पढ़ते रहें


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home