image: Smart barracks will be built in Dehradun Police Line

उत्तराखंड पुलिस जवानों के लिए पहली बार बनेंगे स्मार्ट बैरक, जानिए इस शानदार प्रोजक्ट की खूबियां

Dehradun Police Line में Smart Barracks बनाने के लिए बजट की पहली किस्त जारी कर दी गई है। तीन मंजिला स्मार्ट बैरक में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी।
May 8 2022 9:19AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड पुलिस के जवानों को जल्द ही स्मार्ट बैरक की सौगात मिलने वाली है।

Dehradun Police Line Smart Barracks

पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए देहरादून पुलिस लाइन में स्मार्ट बैरक बनाए जाएंगे। स्मार्ट बैरक भवन की कुल लागत 3 करोड़ 82 लाख 19 हजार आंकी गई है। स्मार्ट बैरक निर्माण के लिए बजट की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा देहरादून-पौड़ी पुलिस लाइन में मल्टीपर्पज भव्य प्रशासनिक भवन भी बनाया जाएगा। इसके लिए भी बजट रिलीज किया गया है। इस तरह उत्तराखंड पुलिस के जवानों की सुविधाओं के लिए पहली बार स्मार्ट बैरक का निर्माण होने जा रहा है। जो कि तीन मंजिला होगा। यहां सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। 120 जवानों के लिए तैयार होने वाले इस स्मार्ट बैरक को बनाने के में 3 करोड़ 82 लाख 19 हजार की लागत आएगी। जिसमें से 40 फीसदी यानी 1 करोड़ 52 लाख 87 हजार की पहली किस्त जारी कर दी गई है।

स्मार्ट बैरक का निर्माण पुलिस वेलफेयर योजना के तहत किया जाएगा। देहरादून पुलिस लाइन में इसी तरह के 3 स्मार्ट बैरक का निर्माण होना है। स्मार्ट बैरक में जवानों के लिए दीवान बेड, वाटर प्यूरीफायर, अलमारी, फ्लोरिंग, हाईटेक लाइटिंग, आधुनिक शौचालय और पंखे की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि देहरादून की पुलिस लाइन में सन् 1962 में बने पुलिस बैरक अब जर्जर हालत में हो चुके हैं। अब इन्हें तोड़कर यहां स्मार्ट बैरक के लिए नए भवन तैयार किए जाएंगे। साल 2020-21 में राज्य के सभी जनपदों के पुलिस लाइनों के पुराने बैरकों को स्मार्ट सुविधाओं के साथ डेवलप किया गया था। योजना के पहले चरण में देहरादून और पौड़ी में बैरक बनाए जाने हैं। इसके अलावा प्रदेश के 5 जनपद पुलिस लाइन में तीन मंजिला बहुउद्देश्यीय प्रशासनिक भवन निर्माण करने की भी योजना है। इस प्रशासनिक भवन में स्टोर, क्वार्टर गार्ड सहित कई अन्य कार्यालय भी तैयार किए जाएंगे। Dehradun Police Line में Smart Barracks बनाने के लिए बजट की पहली किस्त जारी कर दी गई है। तीन मंजिला स्मार्ट बैरक में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home