image: Kendriya Vidyalaya will be built in Narendra Nagar of Tehri Garhwal

टिहरी गढ़वाल के लिए खुशखबरी, नरेन्द्र नगर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय..मिल गई स्वीकृति

Tehri Garhwal जिले वालों के लिए खुशखबरी, Narendra Nagar में जल्द खुलेगा Kendriya Vidyalaya , केंद्र ने डीपीआर के लिए स्वीकृत किए 20 लाख रुपए
May 8 2022 7:16PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

टिहरी जिले के नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।

Kendriya Vidyalaya to built in Narendra Nagar Tehri Garhwal

जल्द ही नरेंद्र नगर के निवासियों को केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय विद्यालय की अनोखी सौगात मिलने वाली है। अब यहां पर छात्रों को पढ़ने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में नहीं जाना होगा। यहां पर केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए केंद्र की तरफ से स्वीकृति मिल गई है। इसके निर्माण की प्रक्रिया भी तेजी से शुरू हो गई है। इस दिशा में केंद्रीय विद्यालय संगठन को 20 लाख रुपए भी दिए गए हैं।डीपीआर बनाने के बाद काम शुरू हो जाएगा। नरेंद्र नगर के छात्रों को पढ़ाई के लिए अब तक दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है। आस पास कोई अच्छा विद्यालय नहीं होने की वजह से छात्रों को कई किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ता है। इस विद्यालय के लिए पिछले लंबे समय से कई प्रयास किए जा रहे थे और आखिरकार नरेंद्र नगर में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति दे दी गई है। आगे पढ़िए

केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की तरफ से नरेंद्र नगर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की पैरवी की गई थी और यहां पर केंद्रीय विद्यालय खुलवाने को लेकर उन्होंने दिल्ली में कई केंद्र मंत्रियों से भी मुलाकात की थी और इसी का नतीजा है कि आज नरेंद्र नगर में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन भी उपलब्ध हो चुकी है और निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है।केंद्रीय लोक निर्माण विभाग देहरादून ने इस विद्यालय के निर्माण के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन को डीपीआर तैयार करने के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं और 1 महीने के भीतर कार्यदाई संस्था को डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग ने दे दिए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home