CM धामी का एक फैसला, अधिकारियों में हड़कंप..सेटिंग करने वाले सावधान हो जाएं
Uttarakhand Education Department में अब Attachment system end होने जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर
May 10 2022 9:16AM, Writer:कोमल नेगी
सीएम पुष्कर सिंह धामी के एक फैसले से उत्तराखंड के सरकारी महकमों में हड़कंप मचा है।
Attachment system ended in Education Department
दरअसल सीएम धामी राज्य में अधिकारियों का अटैचमेंट सिस्टम खत्म करने जा रहे हैं। इससे उन अधिकारियों-कर्मचारियों की सांसें अटकी हुई हैं, जो अपना मूल काम छोड़कर मंत्री या विधायकों के साथ काम कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में भी हलचल तेज है। यहां भी अटैचमेंट के नाम पर जगह-जगह जमे कर्मचारियों को जल्द ही काम पर लगना होगा। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ऑफिस से कर्मचारियों की संबद्धता खत्म कर दी गई। जिससे सबसे ज्यादा बेचैनी शिक्षा विभाग में है। क्योंकि शिक्षा विभाग के सबसे ज्यादा कर्मचारी अपनी मूल तैनाती को छोड़कर दूसरी जगह अटैच चल रहे हैं। कई अधिकारी, कर्मचारी और टीचर तो ऐसे हैं जो सियासी रसूख के चलते कई सालों से अपनी सुविधा के ऑफिस में काम कर रहे हैं।
कर्मचारियों की अलग जगह पर पोस्टिंग के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रशासनिक काम पर भी असर पड़ रहा है। बता दें कि पिछले दिनों मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग में अटैचमेन्ट सिस्टम को खत्म किया था। जिसके बाद दूसरे विभाग भी एक्शन मोड में दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही शिक्षा विभाग में भी तमाम कर्मचारियों शिक्षकों और अधिकारियों की संबद्धता खत्म हो सकती है। इसे लेकर डीजी एजुकेशन बंसीधर तिवारी ने कहा कि एजुकेशन डिपार्टमेंट में ऐसे लोग कम ही हैं जो अपना काम नहीं कर रहे और जो होंगे भी उन पर सरकार काम कर रही है। बहरहाल कृषि विभाग में अटैचमेंच खत्म होने के बाद अब शिक्षा विभाग रडार पर है। इससे अपनी सहूलियत वाली जगहों पर काम रहे अधिकारी व कर्मचारी टेंशन में दिख रहे हैं।