आज उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ओलावृष्टि-तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। पढ़िए Uttarakhand Weather News 10 May
May 10 2022 1:48PM, Writer:कोमल नेगी
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम खराब बना हुआ है। पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। जिससे चारधाम यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सोमवार को बदरीनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिससे धाम में ठिठुरन बढ़ गई है।
Uttarakhand Weather News 10 May
मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में आज भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। जिन जिलों में मौसम खराब रहने का अनुमान है, उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। यहां गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यहां ओलावृष्टि और तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। आगे पढ़िए
सोमवार को प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल किया, जबकि पहाड़ी जिलों में बारिश लगातार भिगोती रही। मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो राजधानी देहरादून समेत ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुड़की और ऊधमसिंहनगर में लोग दिनभर गर्मी से परेशान रहे। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया। जबकि रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की फुहारों ने गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा के तीनों जिलों रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी और चमोली में आज भारी बारिश होने की बात कही है। ऐसे में चारधाम यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 3C5°C और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के लगभग रहेगा। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather News पढ़ते रहें।