image: Uttarakhand Nepal border closed till 14 May

आज से उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर 3 दिनों तक बंद, 14 मई से शुरू होगी आवाजाही..जानिए वजह

नेपाल से भारत आने वाले और यहां से नेपाल जाने लोग अगले कुछ दिनों तक बॉर्डर पर आवाजाही नहीं कर सकेंगे।
May 10 2022 4:10PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

नेपाल....भारत का पड़ोसी देश। यहां निकाय चुनाव होने जा रहे हैं।

Uttarakhand Nepal border closed

इसे देखते हुए मंगलवार 10 मई से अगले तीन दिनों तक भारत-नेपाल सीमा पर आवाजाही बंद रहेगी। ये रोक 13 मई तक जारी रहेगी। इसका मतलब ये है कि नेपाल से भारत आने वाले और यहां से नेपाल जाने लोग अगले कुछ दिनों तक बॉर्डर पर आवाजाही नहीं कर सकेंगे। दोनों देशों में आवाजाही 14 मई से ही शुरू हो पाएगी। सोमवार को पिथौरागढ़ के डीएम डॉ.आशीष चौहान ने भारत-नेपाल सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए। नेपाल में हो रहे निकाय चुनावों को देखते हुए सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की नेपाल से लगी सीमा पूरी तरह से सील रहेगी। 10 मई से अगले तीन दिनों तक सीमा पर आवाजाही करने पर रोक रहेगी। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि नेपाल के दार्चूला खलंगा के जिलाधिकारी ने वहां हो रहे निकाय चुनाव को देखते हुए 10 मई से सीमा सील करने का आग्रह किया था

जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा सील करने के आदेश सुरक्षा एजेंसियों को जारी कर दिए हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भारत में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। उधर, सीमा सील किए जाने की खबर मिलने पर सोमवार को भारी संख्या में नेपाल से लोग भारत में आए। ये लोग आमतौर पर रोजगार की तलाश में भारत आते हैं। सोमवार को धारचूला, जौलजीबी, बलुवाकोट और झूलाघाट से भी बड़ी संख्या में लोगों ने भारत में एंट्री की। डीएम डॉ. आशीष चौहान के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा 10 मई की शाम 7 बजे से 13 मई की शाम 7 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी। इस सीमा पर अब 14 मई से ही भारत-नेपाल के लोग एक से दूसरे देश में आवागमन कर सकेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home