उत्तराखंड चार धाम यात्रा वाले जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..तेज आंधी, तूफान चलने की चेतावनी
मौसम विभाग ने चारधाम की यात्रा कर रहे यात्रियों से मौसम को ध्यान में रखकर आगे की यात्रा करने का सुझाव दिया है।
May 10 2022 4:13PM, Writer:कोमल नेगी
चारधाम यात्रा अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन खराब मौसम राहत देता नहीं दिख रहा। पिछले कई दिनों से चारधाम यात्रा जिलों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Rain Alert in Uttarakhand Char Dham Yatra District
मंगलवार को भी केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले स्थानों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने यहां थंडर स्ट्रॉम, आकाशीय बिजली, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। सोमवार को भी राज्य में कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई व तेज तूफानी हवाएं चली। बदरीनाथ धाम की चोटियों पर सोमवार दोपहर बाद हल्का हिमपात होने से धाम में सर्दी बढ़ गई। जबकि, धाम में रुक-रुक कर बारिश होती रही। आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। यहां बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने का अनुमान है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग से जोशीमठ, जोशीमठ से बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब, रुद्रप्रयाग से केदारनाथ, ऋषिकेश से टिहरी, टिहरी से उत्तरकाशी, उत्तरकाशी से गंगोत्री, उत्तरकाशी से बड़कोट रूट पर मौसम खराब रह सकता है। कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। 11 मई को भी कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। 12 व 13 को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तेज हवाएं परेशान कर सकती हैं। मौसम विभाग ने चारधाम की यात्रा कर रहे यात्रियों को मौसम को ध्यान में रखकर आगे की यात्रा का सुझाव दिया है।