वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खबर...इस ऐप में हुए ये तीन बड़े बदलाव !
Apr 19 2017 1:55PM, Writer:मीत
एक बार फिर से Whatsapp आपके लिए शानदार खबर लेकर आया है। इस ऐप्लीकेशन में एक बार फिर से बड़े बदलाव किए गए हैं। ये फीचर्स आपके लिए बड़े काम के हैं। फिलहाल ये फीचर्स आपको बीटा वर्जन पर ही मिल पाएंगे। लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही सभी तरह के यूजर इस ऐप के नए अपडेट को हासिल कर सकेंगे। अब आपको बताते हैं कि आखिर इस ऐप में क्या क्या बड़े बदलाव किए गए हैं। नए फीचर में अब आप Whatsapp पर भेजे गए मेसेज को अनसेंड यानी रिकॉल कर सकते हैं। फिलहाल वॉइस मैसेज भेजते वक्त ही उसे रोकने का भी मैसेज आ रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि वॉइस मैसेज भेजने के कुछ सेकंड्स के अंदर ही आप उसे रोक भी सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें Whatsapp ऐसा तरीका ढूंढ रहा है जिससे मेसेज भेजने के 5 मिनट के भीतर अनसेंड या एडिट किया जा सके।
इसके अलावा अब Whatsapp पर आपको फॉन्ट के शॉर्टकट्स भी मिलेंगे। अब आप Whatsapp पर इटैलिक, बोल्ड और मोनोस्पेस फॉन्ट वाले मैसेज भी भेज सकते हैं। इसके लिए नए आपको फॉन्ट शॉर्टकट्स मिलेंगे। यूं तो Whatsapp पर अभी भी फॉर्मेटिंग का ऑप्शन मौजूद है लेकिन नए वाले अपडेट से ये और भी आसान हो जाएगा। अपने टेक्स्ट मैसेज को को बोल्ड या इटैलिक करने के लिए आपको अब कंपोज बॉक्स में फॉर्मैटिंग का ऑप्शन चुनना होगा। इसके अलावा अगर आप Whatsapp पर अपना नंबर भी बदलेंगे तो आपको अब परेशानी नहीं होगी। आपकी एड्रेसबुक में मौजूद सभी यूजर्स को इसकी जानकारी मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि बोल्ड, के बीटा प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स को ऐसे फीचर्स को आजमाने का मौका मिलता है जिन्हें कंपनी सबके लिए जारी करने से पहले टेस्ट करती है।
इसलिए कहा जाता है कि बीटा यूजर्स को नए फीचर्स सबसे पहले मिलते हैं। अगर आप भी बीटा टेस्टर बनना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WhatsApp सर्च करना होगा। जैसे ही WhatsApp की लिस्टिंग खुलेगी तो आप पेज को स्क्रॉल करें। वहां आपको Become a beta tester का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आप I'M IN पर टैप कर दें। इसके साथ ही आप बीटा यूजर बन जाएंगे। इसके बाद आपको अपना WhatsApp अपडेट करना होगा। इसकी मदद से आपको भविष्य में भी WhatsApp के नए फीचर्स ट्राई करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अगर आप बीटा यूजर से हटना चाहते हैं तो वहीं पर आपको अन रजिस्टर का ऑप्शन भी मिलेगा। यानी कुल मिलाकर कहें तो वॉट्सऐप एक बार फिर से आपके लिए शानदार खबर लेकर आया है। इन फीचर की मदद से आपके WhatsApp का अंदाज बदलने वाला है। कहा जा रहा है कि इस नए टेस्ट को दुनियाभर के WhatsApp यूजर्स की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।