8 राज्यों में रविवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप...मोदी की अपील का असर !
Apr 19 2017 4:21PM, Writer:मीत
देशभर के 8 राज्यों के पेट्रोल पंपों पर 14 मई से बहुत कुछ बदलने वाला है। जी हां केरल, तमिलनाडु, पांडेचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में 14 मई से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इन 8 राज्यों के पेट्रोल पंप एसोसिएशंस ने ये बड़ा फैसला किया है। दरअसल, पीएम मोदी ने पिछले ही दिनों देशवासियों से हफ्ते में एक दिन वाहनों का इस्तेमाल ना करने की अपील की थी। इसी को देखते हुए देशभर के 8 राज्यों में ये फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये फैसला लेने से पहले देशभर के पेट्रोल पंप एसोसिएशंस ने एक गहन मीटिंग की थी। बताया जा रहा है कि ये फैसला कुछ साल पहले भी लिया गया लेकिन इस वक्त ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की अपील के बाद इस फैसले को लागू नहीं किया गया था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस इस फैसले को लेकर एक बड़ी मीटिंग बुलाई गई थी।
इस मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया कि 14 मई से देश के 8 राज्यों के पेट्रोल पंप रविवार के दिन बंद रहेंगे। इसके साथ ही तमाम कंपनियों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री की ये अपील बेहद ही कारगर साबित हो सकती है। तेल कंपनियों का भी मानना है कि एक हफ्ते में एक दिन वाहनों का इस्तेमाल ना करने से देशभर में प्रदूषण का लेवल कुछ कम हो सकता है और इसके साथ ही ईंधन की भी बड़ी बचत हो सकती है। इसके साथ ही इस फैसले की कुछ और भी बड़ी बातें हैं। देश के प्रधानमंत्री ने हाल ही में मन की बात प्रोग्राम में ऊर्जा के संरक्षण को लेकर बड़ी बातें कही थी। उन्होंने कहा था कि देशभर के लोग एक दिन वाहन का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो ऊर्जा का संरक्षण हो सकता है। प्रधानमंत्री की इस अपील का देशभर की तेल कंपनियों पर गहरा असर पड़ा है। अब 14 मई से तमिलनाडु, पांडेचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
हालांकि तमिलनाडु पेट्रोल एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि इस फैसले से तमिलनाडु में हर रविवार को 150 करोड़ रुपये के बिजनेस का नुकसान हो सकता है। उनके मुताबिक, रविवार को वैसे भी पेट्रोल पंपों पर बिक्री में 40 परसेंट की गिरावट देखी गई है। इसके साथ ही उन्होंने और भी बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि ये फैसला देश के प्रधानमंत्री की अपील के बाद लिया गया है और ऊर्जा के संरक्षण के लिहाज से अच्छा फैसला है। प्रधानमंत्री इससे पहले भी बड़े फैसले ले चुके हैं। इनमें से नोटबंदी का फैसला बड़ा फैसला कहा जाता है। इसके अलावा भी प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसे बड़े अभियान भी चला चुके हैं। कुल मिलाकर कहें तो एक बार फिर से देश ऊर्जा और ईंधन संरक्षण के मामले में आगे बढ़ता जा रहा है।