image: Murder of BJP leader Sandeep Karki in Pantnagar

उत्तराखंड में बेखौफ बदमाश…सुबह सुबह BJP नेता की गोली मारकर हत्या

Pantnagar के शांतिपुरी नंबर 3 में सुबह बदमाशों ने BJP leader Sandeep Karki की गोली मारकर Murder कर दिया।
May 14 2022 1:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में बदमाश किस कदर बेखौफ हो गए ,हैं इसका नजारा आज देखने को मिला है। बदमाशों ने पंतनगर में है बीजेपी के मंडल अध्यक्ष को गोलियों से भून दिया।

Murder of BJP leader Sandeep Karki in Pantnagar

जी हां यह बड़ी खबर उत्तराखंड के पंतनगर से आ रही है। यहां शांतिपुरी नंबर 3 में सुबह बदमाशों ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस वक्त संदीप कार्की को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था उस वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रथम दृष्टया इस हत्या के पीछे खनन माफिया का हाथ बताया जा रहा है। इस घटना में प्रथम दृष्टया खनन पट्टे के रास्ते को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। जांच पड़ताल में हत्या की वजह पुरानी रंजिश भी सामने आ रही है और अवैध खनन की भी आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि एक खनन पट्टा का रास्ता संदीप कार्की के खेत के पास से होकर जाता था। संदीप वहां से खनन के वाहनों का जाने का विरोध करते थे। इसी विवाद को लेकर सुबह भी संदीप कार्की की दूसरे पक्ष से कहासुनी हुई। दूसरे पक्ष ने इस विवाद में संदीप कार्की को गोली मार दी। पुलिस घटना को लेकर सभी जानकारियां जुटा रही है। तहरीर के आधार पर जल्द ही केस दर्ज किया जाएगा और हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home