image: 18 year old Akash drowns in Ganga river in Haridwar

उत्तराखंड: दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था 18 साल का आकाश, वापस घर नही लौट पाया

हरिद्वार में दोस्तों के साथ 18 वर्षीय युवक आकाश गंगा नदी के घाट पर नहाने गया था। वो नदी में डूबा और लापता हो गया।
May 14 2022 6:15PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है और गर्मी से बचने के लिए लोग बड़ी संख्या में हरिद्वार की गंगा नदी में नहाने के लिए आ रहे हैं। मगर नदी में नहाने के दौरान जरा सी लापरवाही की वजह से आए दिन लोगों की जान जा रही है।

18 year old Akash drowns in Ganga river

बीती शाम अपने चार दोस्तों के साथ प्रेम नगर आश्रम घाट पर नहाने आए दिन 18 वर्षीय युवक गंगा घाट में डूब गया। उसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने युवक को काफी देर तक तलाशा मगर शाम होने की वजह से उनको सफलता नहीं मिल सकी। अब तक युवक का पता नहीं लग पाया है। वहीं हादसे के बाद युवक के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उसके पिता ने बताया कि वह अपने पत्नी के साथ काम पर गए हुए थे और इस दौरान उनका बेटा प्रेम नगर घाट पर आया था जहां वह नदी की तेज धारा में बह गया। आकाश को गंगा नदी में डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया इस बीच आसपास के युवकों ने उसका पीछा कर गंगा नदी में उसको तलाशने की कोशिश भी की लेकिन पानी तेज होने की वजह से उसका पता नहीं लग सका। सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस, जल पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे लेकिन शाम होने की वजह से आकाश का अता-पता नहीं लग पाया। वहीं सूचना मिलने पर उसके माता-पिता भी प्रेम नगर घाट पर पहुंचे। बेटे की डूबने की खबर के बाद से उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home