image: Husband murdered wife for Ludo game in Dehradun

देहरादून में नृशंस हत्याकांड: मोबाइल पर लूडो खेलती रहती थी पत्नी, पति ने जान से मार डाला

Dehradun में एक Husband ने दिन भर Ludo game खेलने वाली wife का murder कर लिया। पढ़िए पूरी खबर
May 15 2022 3:07PM, Writer:कोमल नेगी

फुर्सत मिलते ही हममें से ज्यादातर लोग फोन पर लूडो जैसे ऑनलाइन गेम खेलने लगते हैं।

wife murder for Ludo game in Dehradun

ये गेम काफी पॉप्युलर है, लेकिन क्या ऐसा भी हो सकता है कि लूडो की वजह से किसी को अपनी जान गंवानी पड़े। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यही हुआ है। यहां पत्नी मोबाइल पर लूडो खेल रही थी, इतनी सी बात पर गुस्साए पति ने उसकी जान ले ली। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति पुलिस स्टेशन पहुंचा, और वारदात के बारे में बताया। सूचना पर पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र यादव, एसएसआई कुंदन राम और चौकी प्रभारी ओमबीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे, और शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना पटेलनगर क्षेत्र की है। शनिवार सुबह करीब सात बजे चंगेज खान (48) निवासी हरभजवाला आईएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा। पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात उसने अपनी पत्नी शबाना की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शबाना घर में मृत पड़ी थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी हरभजवाला में चाय की दुकान है। उसकी पत्नी मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो खेलती थी। इस दौरान उसकी फोन पर किसी अनजान आदमी से बात भी होती थी। बार-बार मना करने पर भी शबाना ने न तो गेम खेलना छोड़ा और न ही अनजान शख्स से बात करनी बंद की। शुक्रवार रात को भी वह गेम खेलते हुए ऑनलाइन बात कर रही थी। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच पहले विवाद हुआ। इस बीच पति ने गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। दंपती के तीन बच्चे हैं। मां की मौत और पिता के जेल जाने के बाद इनके सामने परवरिश का संकट पैदा हो गया है। पुलिस ने मौके से दोनों के मोबाइल भी कब्जे में लिए हैं। आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home