उत्तराखंड: PUB-G खेलते-खेलते लड़की से दो लड़कों को हुआ प्यार, दोनों पहुंचे हल्द्वानी और फिर..
PUBG खेलते हुए हुआ प्यार, Haldwani की लड़की ने राजस्थान और यूपी के लड़कों को प्रेम जाल में फंसाया, दोनों प्रेमियों को एक साथ बुला लिया
May 15 2022 7:25PM, Writer:कोमल नेगी
अक्सर लोगों को सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए उनके जीवन का सच्चा प्यार मिलते देखा है मगर अब पब्जी गेम खेलते-खेलते भी लोगों को प्यार हो जाता है।
boys fell in love with Haldwani girl while playing PUBG
ऐसा ही मामला हल्द्वानी कोतवाली में सामने आया है। यहां पर एक ही लड़की के प्यार में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के दो लड़के फंस गए। बता दें कि लड़की दोनों लड़कों के साथ में पब्जी गेम खेला करती थी और दोनों को उसने प्रेम जाल में फंसा दिया था। वह उन दोनों लड़कों से रोजाना बात करती थी और दोनों से प्यार का इजहार भी कर चुकी थी। लड़के अपनी प्रेमिका से मिलने राजस्थान और मुरादाबाद से हल्द्वानी पहुंच गए और आपस में भिड़ गए। बाद में दोनों को पता लगा कि दोनों लड़कों के साथ एक ही लड़की प्यार का PUBG गेम खेल रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर कोतवाली पहुंचाया जहां उनके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की गई। दरअसल युवती हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र की रहने वाली है और ऑनलाइन गेम पब्जी खेलने की बहुत शौकीन है। तकरीबन 2 साल पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती राजस्थान के युवक से हुई थी और तब से दोनों एक साथ मोबाइल पर पब्जी खेलते हुए आ रहे हैं। दोनों ने अपने अपने मोबाइल नंबर शेयर किए और फोन पर बात करने का सिलसिला शुरू हुआ। आगे पढ़िए
युवक एवं युवती दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया और प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने मिलने का प्लान बना लिया। मगर इसी बीच युवती को PUBG के जरिए ही मुरादाबाद के एक और लड़के से प्यार हो गया और युवती ने उससे भी प्यार का इजहार कर लिया। केवल यही नहीं लड़की ने अपने दोनों प्रेमियों को राजस्थान और उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी मिलने बुला लिया। शुक्रवार को दोनों एक साथ हल्द्वानी पहुंच गए। यहां पहुंचते ही दोनों को असलियत का पता लगा और दोनों एक दूसरे से झगड़ने लगे। हंगामा होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले गई और पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की है। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि युवती ने दोनों युवकों को एक साथ क्यों बुलाया। यह बात किसी को भी समझ नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान वहां पर युवती भी मौजूद थी और उसने दोनों के झगड़े के दौरान राजस्थान के युवक को थप्पड़ जड़ दिए थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज किया है और अब दोनों युवकों के परिजनों और युवती के परिजनों को सूचित किया गया है।