उत्तराखंड के कॉर्बेट फॉल में डूबने से 2 छात्रों की मौत, पर्यटकों की एंट्री पर लगा बैन
उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित इस फॉल में दो कॉलेज के छात्रों की डूबने से मौत, फॉल पर्यटकों के लिए बंद
May 17 2022 5:50PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है।
2 students died in Nainital Corbett Fall
भीषण गर्मी से राहत के लिए लोग नदियों झरनों की तरफ रुख कर रहे हैं और लापरवाही की वजह से लोग लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही एक अनहोनी नैनीताल के हल्द्वानी में भी हो गई। हल्द्वानी में कॉर्बेट फॉल में नहाते हुए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। छात्रों की मौत के बाद वन विभाग ने कार्बेट वाटर फाल को पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद कर दिया है। दोनों मृतक छात्रों की उम्र 19 वर्ष और 20 वर्ष बताई जा रही थी और दोनों कॉलेज में साथ में पढ़ते थे। हादसे के बाद से दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है और उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। दरअसल द्रोण कॉलेज दिनेशपुर के 32 विद्यार्थियों का टूर नैनीताल घूमने आया था। लेकिन नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमडऩे से कालाढूंगी पुलिस द्वारा उनकी बस को नैनीताल नहीं जाने दिया गया। जिस पर छात्रों का ग्रुप कार्बेट फाल घूमने पहुंच गया।
इस दौरान छात्रों के दल में शामिल दो छात्र रिक्की मंडल व अभिजीत अधिकारी झरने में नहाने लग गए। इसी दौरान दोनों छात्र पानी के गहरे कुंड में डूब गए। आनन-फानन में पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान रुद्रपुर निवासी 20 वर्षीय छात्र रिक्की मंडल कार्बेट वाटर फाल में बेहोशी की हालत में मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे छात्र 19 वर्षीय छात्र अभिजीत अधिकारी का शव आज सुबह कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया गया है। रविवार से लापता छात्र की तालाश की जा रही थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद आज सुबह छह बजे से एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान में जुटे और पानी का स्तर कम किया गया उसके बाद छात्र अभिजीत का शव बरामद हुआ। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा जा रहा है। वहीं वन विभाग ने सोमवार को फाल को अग्रिम आदेश तक बंद करा दिया है।