रुद्रप्रयाग के बृजेश रावत की लगी बंपर लॉटरी, IPL ड्रीम 11 में जीते 1 करोड़ रुपये
rudraprayag जिले के ukhimath के brijesh rawat ने IPL Dream11 में 1 Crore Rupees जीते हैं
May 18 2022 1:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आईपीएल ने जब से dream11 लीग शुरू की है तबसे खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों पर भी पैसे की बारिश हो रही है। जी हां आईपीएल dream11 लीग में अब तक उत्तराखंड के न जाने कितने लोग करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। इस बीच एक और शानदार खबर है।
brijesh rawat Won 1 Crore in IPL Dream11
रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ के सरुणा गांव निवासी बृजेश सिंह रावत ने मंगलवार को एक मोबाइल गेम एप ड्रीम 11 में हिस्सा लेकर 1 करोड़ रुपए जीते। जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। बृजेश रावत देहरादून में मेडिकल शॉप का संचालन कर रहे हैं। क्रिकेट के शौकीन बृजेश रावत ने बताया कि आईपीएल में उन्होंने टीम बनाई थी जिसमें पहली रैंक आने पर एक करोड़ रुपए जीते। उन्होंने बताया कि जैसे ही एक करोड़ जीतने का संदेश आया तो वह खुशी से झूम उठे। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से जीतने का प्रयास कर रहे थे। वहीं एक करोड़ में से तीस प्रतिशत टैक्स कटने के बाद उन्हें सत्तर लाख रुपए मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जीतने के बाद उन्हें लगातार बधाई देने वालों के फोन आ रहे हैं।