उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल, जानिए अपने अपने जिलों में तेल की कीमतें
राज्य में पिथौरागढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। यहां पेट्रोल 105.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
May 19 2022 6:58PM, Writer:कोमल नेगी
महंगाई चरम पर है, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम फिलहाल स्थिर हैं।
uttarakhand petrol and diesel rate 19 may
शुक्रवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं किया। इस तरह एक महीने से ज्यादा वक्त से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। राज्य में 7 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े। ये बात और है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल-डीजल अलग-अलग कीमत में बिक रहा है। राजधानी देहरादून में पेट्रोल (इंडियन ऑयल) 103 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर है। जबकि डीजल (इंडियन ऑयल) के दाम 97 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर हैं। राज्य में पिथौरागढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। यहां पेट्रोल 105.8 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में हर सुबह छह बजे बदलाव होता है। कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद दाम तय होते हैं। आप पेट्रोल डीजल की कीमत दिए गए लिंक https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आईओसीएल की वेबसाइट से शहर का कोड लेकर इसे दिए गए नंबर 9224992249 पर भेजकर आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल-डीजल के रेट जान सकते हैं। बता दें कि 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 7 पैसा प्रति लीटर थी। 19 मई को यह 103 रुपये 73 पैसे पर स्थिर है। आगे पढ़िए
उत्तराखंड में इस वक्त तेल की कीमतें क्या रहीं, ये भी बताते हैं।
uttarakhand petrol and diesel rate 13 may
नैनीताल में पेट्रोल के दाम 102.93, डीजल के दाम 96.62
चम्पावत में पेट्रोल के दाम 104.71, डीजल के दाम 98.32
अल्मोड़ा में पेट्रोल के दाम 103.99, डीजल के दाम 97.56
पिथौरागढ़ में पेट्रोल के दाम 105.81, डीजल के दाम 99.24
बागेश्वर में पेट्रोल के दाम 104.45, डीजल के दाम 98.06
ऊधमसिंह नगर में पेट्रोल के दाम 103.31, डीजल के दाम 97.00
देहरादून में पेट्रोल के दाम 103.73, डीजल के दाम 97.34