जब पिता के साथ केदारनाथ के दर पर पहुंची सायना नेहवाल..देखिए तस्वीरें
सायना नेहवाल करीब एक घंटे तक केदारनाथ मंदिर में रहीं। इस दौरान वो केदारघाटी की प्राकृतिक खूबसूरती से अभिभूत नजर आईं। देखिए तस्वीरें
May 23 2022 7:01PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है।
Saina Nehwal in Kedarnath Dham
पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब है, व्यवस्थाएं दम तोड़ने लगी हैं, लेकिन बाबा केदार में श्रद्धा के चलते श्रद्धालु हर चुनौती को पार कर बाबा के धाम पहुंच रहे हैं। बीते दिन पद्मश्री व ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर बीकेटीसी ने उन्हें प्रसाद भी भेंट किया। सायना नेहवाल करीब दो घंटे तक केदारनाथ मंदिर में रहीं। इस दौरान वो केदारघाटी की प्राकृतिक खूबसूरती से अभिभूत नजर आईं। रविवार को वो सुबह दस बजे अपने पिता हरवीर सिंह नेहवाल के साथ केदारनाथ पहुंची। आम श्रद्धालुओं की तरह उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर धाम में पूजा-अर्चना की। आगे देखिए तस्वीरें
Saina Nehwal in Kedarnath Dham pic-01
1
/
इसके उपरांत श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनका स्वागत कर समिति की तरफ से उन्हें प्रसाद भेंट किया। सायना ने अपने पिता के साथ आदिगुरू शंकराचार्य समाधि के दर्शन भी किए।
Saina Nehwal in Kedarnath Dham pic-02
2
/
इस दौरान सायना ने मंदिर परिसर और आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार किया। देश की स्टार बैडमिंटन प्लेयर को अपने बीच पाकर केदारधाम में मौजूद श्रद्धालु भी खुश नजर आए। सायना नेहवाल ने धाम में फोटो भी खिंचवाई। धाम में कुछ घंटे बिताने के बाद वह वापस लौट गईं।
Saina Nehwal in Kedarnath Dham pic-03
3
/
इस वर्ष यात्राकाल में सायना केदारनाथ मंदिर पहुंचने वाली पहली वीवीआईपी रहीं। कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी त्रियुगीनारायण धाम पहुंचे थे।
Saina Nehwal in Kedarnath Dham pic-04
4
/
दो साल बाद रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। केदारनाथ के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों खासकर युवा यात्रियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।