मसूरी में धड़ल्ले से चल रहे हैं सेक्स रैकेट, शादीशुदा औरते भी कर रही हैं जिस्म की नुमाइश
भट्टा गांव के करीब एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था। मौके से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
May 24 2022 4:07PM, Writer:कोमल नेगी
खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर उत्तराखंड की आबोहवा इन दिनों बिगड़ती जा रही हैं। यहां जगह-जगह देह के सौदागरों ने अपना जाल बिछाया हुआ है। पहले ऊधमसिंहनगर, फिर हल्द्वानी और अब मसूरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।
Mussoorie Escort Arrested
पहाड़ों की रानी के रूप में मशहूर मसूरी में पर्यटन सीजन के दौरान देह व्यापार का मामला सामने आया है। मसूरी एलआईयू की टीम की सूचना पर देहरादून से पहुंची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से भट्टा गांव के निकट एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मौके से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के मुताबिक एलआईयू की टीम को एक होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी। उन्होंने इस बारे में अधिकारियों और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को बताया। बीते दिन एक टीम मसूरी पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से मसूरी-देहरादून रोड स्थित एक होटल में छापा मारकर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।
इस होटल का संचालन हरियाणा का रहने वाला एक शख्स करता है, फिलहाल वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में किशन उर्फ सोनू निवासी हरियाणा, स्वप्न मंडल निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल और अमरजीत निवासी हरियाणा शामिल हैं। इनके अलावा बिहार और यूपी की रहने वाली 2 महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों महिलाएं शादीशुदा हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल कराने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि शनिवार को हल्द्वानी के एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। यहां पुलिस ने 3 युवतियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इसी तरह 14 मई को काशीपुर में भी एक होटल से 7 युवक और 8 युवतियों की गिरफ्तारी हुई थी। ये सभी देह व्यापार से जुड़े हुए थे।