image: nephew murdered uncle in kashipur

उत्तराखंड: मामी-भांजे के बीच चला अफेयर, मामा ने रोकना चाहा..भांजे ने बेरहमी से मार डाला

मामी और भांजे के बीच अफेयर चल रहा था। पति ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो मामी ने भांजे संग मिलकर पति की हत्या कर दी।
May 24 2022 7:00PM, Writer:कोमल नेगी

बदलते वक्त में रिश्ते-नातों का कोई मोल नहीं रह गया है।

nephew murdered uncle in kashipur

अब ऊधमसिंहनगर में ही देख लें, यहां मामी और भांजे के बीच अफेयर चल रहा था। पति ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो मामी ने भांजे संग मिलकर पति की हत्या कर दी। दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। घटना काशीपुर इलाके की है। यहां गोपीपुरा गांव में 20 मई को बृजमोहन नाम के युवक की हत्या कर दी गई। 21 मई को बृजमोहन के भाई बुद्ध सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि बृजमोहन को उसके भांजे सौरभ ने अपने साथ बैठाकर शराब पिलाई। उसके बाद बृजमोहन को पत्थर-डंडों से पीटकर और गला दबाकर मार डाला। मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नामजद आरोपी सौरभ पुत्र नरेश सिंह निवासी हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सौरभ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए

उसने बताया कि मृतक बृजमोहन उसका सगा मामा था। बृजमोहन ने मेरठ की लड़की प्रीत कौर से लव मैरिज की थी। प्रीत कौर का ननिहाल सौरभ के ही गांव में था। मामा बृजमोहन शराब पीकर प्रीत कौर के साथ मारपीट करता था। सौरभ ने बताया कि मार्च 2021 में वो मामी के घर गया था। वहां प्रीत कौर ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी, इसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। मई 2021 में सौरभ की मां और बहन को दोनों के अवैध संबंधों का पता चल गया और उन्होंने इसकी शिकायत बृजमोहन से कर दी। इसके बाद बृजमोहन ने पत्नी के साथ मारपीट की, भांजे सौरभ को भी डांट लगाई। इसके बावजूद प्रीत कौर और सौरभ चोरी-छिपे मिलते रहे। डेढ़ हफ्ते पहले सौरभ ने मामी के कहने पर मामा की हत्या की योजना बनाई। उसने शराब पीने के बहाने बृजमोहन को बुलाया और मौका पाकर उसे पत्थरों से कुचलने लगा। बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। काशीपुर पुलिस ने मामले का 9 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home