ऋषिकेश में तीसरे फ्लोर से गिरी डेढ़ साल की शांभवी बर्तवाल, चमत्कार से बची जान..देखिए वीडियो
डेढ़ साल की मासूम बच्ची शांभवी बर्तवाल वास्तव में किसी चमत्कार से ही बची है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार-न्यूज हाईट)
May 25 2022 6:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
ऋषिकेश में एक ऐसी घटना हुई है जिस पर विश्वास करना वास्तव में बेहद मुश्किल है। डेढ़ साल की मासूम बच्ची शांभवी बर्तवाल वास्तव में किसी चमत्कार से ही बची है। हम आपको एक वीडियो भी दिखा रहे हैं जिसे देख कर आपको यकीन होगा कि वास्तव में यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। ऋषिकेश में रहने वाली डेढ़ साल की शांभवी तीसरी मंजिल से सड़क पर आ गिरी। इसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। परिजन शांभवी को मेडिकल जांच के लिए एम्स अस्पताल ले गए और हैरानी की बात है शांभवी पूरी तरह स्वस्थ मिली है। उसकी तमाम तरह की जांच रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है। शरीर में एक भी खंरोच का निशान नहीं है। अब आप यह वीडियो देखिए (वीडियो साभार-न्यूज हाईट)