image: Van catches fire on Delhi-Meerut Expressway

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, उत्तराखंड के दो लोग जिंदा जले

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार वैन ने पकड़ ली आग, 2 लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत
May 26 2022 6:36PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा होने से कोहराम मचा हुआ है।

Haridwar People Burned at Delhi-Meerut Expressway

तेज रफ्तार वैन के अचानक पलटने से उसमें आग लग गई। इस हादसे में उत्तराखंड के हरिद्वार के 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति जिंदा जल गए। मरने वालों में एक महिला और एक युवक बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब वैन में सवार कुछ व्यक्ति मेरठ से दिल्ली की तरफ लौट रहे थे। इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की भी खबर है।पुलिस के मुताबिक, गाड़ी तेज रफ्तार में थी। माना जा रहा है कि गाड़ी में एलपीजी सीएनजी किट लगी हुई थी। जिसकी वजह से पटलने के साथ ही गाड़ी में भीषण आग लग गई। हालांकि यह भी जांच का विषय है। यह घटना मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुई है। पुलिस ने चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाया। हादसे में जिंदा जलने वाले 2 लोग उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाल थे। वैन में 6 लोग सवार थे। दो की मृत्यु हो गई। कुल 4 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं और एक बिल्कुल ठीक है। यह सभी लोग हरिद्वार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शुरुआती तौर पर यह पता चला है कि एक वाहन को बचाने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी मोड़ी गई थी. जिसके चलते वैन पलट गई और उसमें आग लग गई। फिलहाल मामले की गहराई से जांच चल रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home