image: Uttarakhand Weather News 30 May

आज उत्तराखंड के 4 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चार धाम यात्री अलर्ट रहें

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है कि आज पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। पढ़िए Uttarakhand Weather News 30 May
May 30 2022 12:37PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में आज मौसम करवट बदलेगा। पहाड़ी जिलों में एक बार फिर से मौसम विभाग ने झमाझम बरसात के आसार जताए हैं।

Uttarakhand Weather News 30 May

कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। हालांकि, कहीं-कहीं तेज और झोंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी के कुछ हिस्सों में गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून का कहना है कि शाम के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग में पहाड़ों पर यात्रा करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग में चार धाम जाने वाले यात्रियों से भी सावधान रहने की अपील की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home