अभी अभी: उत्तराखंड में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के सिंगर siddu moose wala हत्याकांड में शामिल आरोपियों की मदद करने वाले एक अभियुक्त को उत्तराखंड एसटीएफ ने dehradun के शिमला बाईपास से गिरफ्तार किया है।
May 30 2022 4:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है।
accused of siddu moose wala murder arrested from dehradun
आरोपियों की मदद करने वाले एक युवक को उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून के शिमला बाईपास से गिरफ्तार किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े लोगों की धरपकड़ के सिलसिले में पंजाब एसटीएफ ने उत्तराखंड एसटीएफ को एक रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि हेमकुंड साहिब यात्रा के नाम पर कुछ ऐसे लोगों ने उत्तराखंड में प्रवेश किया है, जिनका ताल्लुक siddu moose wala हत्याकांड से हो सकता है। बस फिर क्या था? एसटीएफ लगातार ढूंढ खोज में जुट गई। उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ ने देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में इस हत्याकांड के एक अभियुक्त को शिमला बाईपास नया गांव चौकी से हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। फिलहाल पंजाब एसटीएफ टीम पुलिस हिरासत में लिए गए इन लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं लोकल इंटेलिजेंस आईबी भी मौके में पहुंचकर छानबीन में जुटी है।