करोड़ों पेंशनर्स के लिए पीेएम मोदी का तोहफा ...5000 करोड़ के पैकेज पर लगी मुहर !
Apr 21 2017 2:01PM, Writer:मीत
सरकार पेंशनर्स के लिए 5 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी देने वाली है। भारत सरकार 7वें पे कमीशन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में जुटी है। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ये बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। शोधित पेंशन के मसौदे को केंद्रीय कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों से जुड़े 3 से 4 बाकी मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इससे पहले फाइनेंशियल सेक्रेटरी अशोक लवासा की अध्यक्षता वाली कमेटी में भी बड़ा फैसला लिया जा चुका है। अशोक लावासा की अध्यक्षता वाली कमेटी में सरकारी एंप्लॉयीज के लिए अलाउंस को मंजूरी दी गई थी। इसमें हाउस रेंट अलाउंस में भी बढ़ोतरी की गई थी। पैनल की तरफ से अगले हफ्ते तक ये तमाम सिफारिशें सरकार को सौंपी जाएंगी। हालांकि इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि भत्ते में तत्काल कोई भी बदलाव नहीं होगा।
सूत्रों का तो ये भी कहना है कि पेंशन में संशोधन की स्कीम लगभग फाइनल की जा चुकी है। लेकिन इस बीच दिल्ली में एमसीडी चुनाव हैं और सरकार इसलिए अभी कोई फैसला नहीं कर पा रही है। हालांकि इस बीच सरकार की तरफ से अगले हफ्ते इस मसौदे को मंजूदी दी जाएगी। कह सकते हैं कि करोड़ों पेंशनर्स के लिए ये एक बेहतरीन खबर है। वेतन आयोग ने भारत सरकार को इंक्रीमेंट लिंक्ड पेंशन फॉर्मूला दिया था। इसके साथ ही छठे पे कमीशन की सिफारिशों में 2.57 गुना इजाफा करने की बात कही गई थी। सरकार ने इसमें से दूसरे फॉर्मूले को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत 31 दिसंबर, 2015 को रिटायर होने वाले शख्स को एक महीने बाद रिटायर होने वाले शख्स की तुलना में कम पेंशन मिलेगी। तो कुल मिलाकर कहें तो सरकार अब MCD चुनाव के रण के बाद देशभर के पेंशनर्स के लिए शानदार खबर लेकर आ रही है। इसके साथ ही कुछ और भी बड़ी बाते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत सरकार के पास अब दो विकल्प है। पहला विकल्प 'मोडिफाइड पैरिटी प्लस' फॉर्मूला का होगा। इस फॉर्मूले के तहत एक ही रैंक के कर्मचारी द्वारा उठाई जा रही सैलरी से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा दूसरा फॉर्मूला ये है कि छठे वेतन आयोग की पेंशन में 2.57 गुना इजाफा किया जाएगा। अब इन दोनों में से कौन सा फॉर्मूला ईजाद होगा, ये तो आगे आने वाला वक्त बताएगा। इस बीच सरकार से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि पेंशन को लेकर जितने भी फॉर्मूले हैं, उन पर विचार हो रहा है। इस बीच जिस फॉर्मूले से पेंशनर्स को ज्यादा फायदा होगा, उस फॉर्मूले को ही मंजूर किया जाएगा। कहा जा सकता है कि दिल्ली एमसीडी के चुनाव के बाद देश के करोड़ों पेंशनर्स के लिए शानदार खबर आने वाली है। सरकार इसके लिए तमाम प्लानिंग कर चुकी है और अब बस ऐलान की बारी है।