महिंद्रा XUV 500 का नया लुक देखिए… लौट आया सड़क का सम्राट !
Apr 21 2017 4:16PM, Writer:मीत
महिंद्रा एक्सयूवी 500, ये नाम आज हर हिंदुस्तानी अच्छी तरह से जानता है। ये वो कार है, जिसकी दीवानगी देश में सिर चढ़कर बोली थी। अब ये गाड़ी नए लुक में आपके सामने हाजिर है। ये वो कार है जिसने आते ही भारत के कार मार्केट में तहलका मचा दिया था। जब ये एसयूवी लॉन्च हुई थी, तो उस वक्त कहा गया था कि बाजार में पहले से ही इस एसयूवी के कई प्रतिद्वंदी मौजूद हैं। जी हां उस वक्त महिंद्रा की ही स्कॉर्पियो और टाटा सफारी जैसी गाड़ियां बाजार में पहले से मौजूद थी। लेकिन इस कार की एंट्री ने एसयूवी की परिभाषा को ही बदल दिया था। महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में ये गाड़ी शुमार हो गई थी। इसके बाद तो इस गाड़ी ने बिक्री का हर रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिया था । अब एक बार फिर से महिंद्रा की धाकड़ एसयूवी 500 कई ऐड-ऑन फीचर्स के साथ नए अवतार में मार्केट में आ गई है।
XUV महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का फ्लैगशिप वीइकल रही है। कहा जा रहा था कि बाजार में एक तरह के सेगमेंट की नए-नए गाड़ियां आने के बाद एक्सयूवी की पकड़ कुछ कमजोर पड़ गई थी। लेकिन इस बार इस कमी की भरपाई की पूरी कोशिश की गई है। नए फीचर्स में कनेक्टिड ऐप्स, ऐंड्रॉयड ऑटो, ईकोसेंस और इमर्जेंसी कॉल का ऑप्शन दिया गया है। कनेक्टिड ऐप्स ऐसा फीचर है, जो आपके स्मार्टफोन में बिना ऐप्स के भी कार के इनफोटेनमेंट सिस्टम में काम करेगा। इसेक अलावा ईकोसेंस टेक्नोलॉजी भी शानदार फीचर है। इसकी मदद से सफर के दौरान कार में ईंधन की कितनी खपत हो रही है, ये जानकारी मिलेगी। इसके अलावा भी इस कार में काफी फीचर्स ऐड किए गए हैं, जो इसे और भी ज्यादा शानदार बनाते हैं। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटो सेक्टर प्रेजिडेंट का कहना है कि जब एक्सयूवी साल 2011 में लॉन्च हुई थी, उसने नई टेक्नोलॉजी से प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी थी।
कंपनी ने इस बार भी टेक्नोलॉजी के पहलू पर फोकस बरकरार रखा है। ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरीन रिव्यू पाने वाली एक्सयूवी इस बार कितना असर दिखाएगी, ये सेल्स के शुरुआती आंकड़ों से ही पता चलेगा। हालांकि कहा जा रहा है कि इसका रिजल्ट भी बेहतरीन रहेगा। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ड्राइविंग कंफर्ट को कई गुना बढ़ाने की सफल कोशिश की गई है। बात कीमत की करें तो बताया जा रहा है कि नई एक्सयूवी 500 की कीमत 13.80 लाख से शुरू हो रही है। मॉड्ल्स और वैरिअंट्स के हिसाब से कीमत तय की गई है। तो कुल मिलाकर कहें तो एक बार फिर से महिंद्रा एक्सयूवी 500 आपके सामने नए अवतार में है। अगर आप एसयूवी के शौकीन हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन कार है। इस गाड़ी के लिए कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में हर तरह की एसयूवी पर भारी पड़ेगी।