image: Monkeypox alert in Uttarakhand know Symptoms and Prevention

उत्तराखंड में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी, जानिए इस घातक बीमारी के लक्षण और बचाव

Uttarakhand में Monkeypox को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घातक बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके जानिए
Jun 1 2022 4:50PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कई देशों में मंकीपॉक्स संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसी को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

Monkeypox alert in Uttarakhand

कई देशों में तेजी से फैल रहे मंकीपाक्स संक्रमण को लेकर राज्य का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस संदर्भ में एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. शैलजा भट्ट ने मंगलवार को सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी किए। एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले 21 दिन में किसी ऐसे देश की यात्रा की है, जहां हाल ही में मंकीपाक्स के मामले मिले हैं, या फिर इस बीमारी के संदिग्ध मामलों की पहचान हुई है, वह चिकित्सक से जांच कराएं। जिन लोगों में बुखार के साथ शरीर पर लाल चकते जैसे लक्षण दिखाई देते हों, वह भी तुरंत अपनी नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें। वहीं मंकीपाक्स से संक्रमित अथवा संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति भी अपनी जांच कराएं। सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि मंकीपाक्स के संदिग्ध मरीजों को चिन्हित अस्पतालों में तब तक पृथक (आइसोलेट) किया जाएगा, जब तक कि संबंधित व्यक्ति के सभी घावों पर त्वचा की नई परत नहीं बन जाती है

Monkeypox Symptoms and Prevention

कई देशों में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशानुसार उत्तराखंड सरकार ने मंकीपॉक्स के प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि सरकार ने दावा किया है कि देश में अभी तक मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है। मंकीपॉक्स , चेचक की तुलना में हल्का होता है। इसके लक्षण बुखार, सिरदर्द, शरीर पर दाने और फ्लू जैसे होते हैं। ये लक्षण अपने आप ही 3 हफ्ते के अंदर चले जाते हैं। इसके अलावा मंकीपॉक्स शरीर में लिम्फ नोड्स या ग्रंथियों को भी बढ़ा देता है। मंकीपॉक्स के संपर्क में आए अधिकतर लोगों को केवल बुखार, शरीर में दर्द, ठंड लगना थकान का अनुभव हुआ है। अगर संक्रमण अधिक गंभीर होता है तो चेहरे और हाथ पर दाने और घाव हो सकते हैं जो धीरे-धीरे शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home