उत्तराखंड: ससुराल वालों ने पहले दामाद को घर बुलाया, फिर कमरा बंद कर के बुरी तरह पीटा
युवक ने बताया कि वो विवाद के समाधान के लिए ससुराल गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई। आगे जानिए पूरा मामला
Jun 5 2022 7:09PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
बहू पर अत्याचार के मामले आपने खूब सुने होंगे, लेकिन हरिद्वार के रुड़की में एक दामाद संग मारपीट हुई है।
In-laws beat up son-in-law in Haridwar
आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने विवाद का समझौता कराने के बहाने दामाद को घर बुलाया। वहां उसे कमरे में बंद करने के बाद जमकर पिटाई की। साथ ही उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़ित दामाद आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन वो लोग नहीं माने। आरोपी उस पर लात-घूंसे बरसाते रहे। बाद में युवक ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने महिला समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की है। यहां शेखपुरी में रहने वाले शिवदास की पनियाला गांव में ससुराल है। आगे पढ़िए
शिवदास का कहना है कि पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी मायके में रह रही है, उसका ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा है। दो दिन पहले ससुराल वालों ने शिवदास को समझौता करने के लिए अपने घर बुलाया। शिवदास को लगा बातचीत से समाधान निकल आएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहां किसी बात पर दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान ससुराल पक्ष ने दामाद को एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई कर दी। विरोध करने पर उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़ित युवक वहां से बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागा। इस मामले में युवक ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वेदपाल, अजय, प्रदीप, पिंटू, सत्यम और दो महिलाओं समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।