अभी अभी: उत्तरकाशी सड़क हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत, खाई में गिरकर बस के हुए दो टुकड़े
इस वक्त उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक बस खाई में गिर गई। 23 लोगों की मौत की सूचना आ रही है।
Jun 5 2022 9:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में भयानक बस हादसे की खबर आ रही है।
Bus fell into a ditch in Uttarkashi
उत्तरकाशी जिले में ये बस हादसा हुआ है। यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास बस के खाई में गिरने की खबर है।बस में मध्य प्रदेश के 28 तीर्थयात्री सवार बताए जा रहे हैं।। हादसा इतना भयानक था कि बस के दो हिस्से हो गए। खबर है कि मौके से 23 यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं। 4 घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के मुताबिक सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना के रहने वाले हैं मौके पर अभी पुलिस प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीमें भी सर्च व रेस्क्यू का अभियान चला रही है। वाहन नंबर यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है। आज रविवार को इस बस को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था। शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी।