image: Chamoli Mansi Negi won Gold Medal at National level 10km Race

गढ़वाल की मानसी नेगी को बधाई, 10 किमी रेस में नेशनल लेवल पर जीता गोल्ड मेडल

चमोली की मानसी नेगी करेंगी कोलंबिया में भारत का प्रतिनिधित्व, अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुईं क्वालीफाई
Jun 6 2022 2:30PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में देवभूमि का परचम लहरा रही हैं।

Chamoli Mansi Negi won Gold Medal at National level 10km Race

अब उत्तराखंड की फ्लाइंग गर्ल मानसी नेगी ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बता दें चमोली की मानसी नेगी ने गुजरात में चल रही बीसवीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 10 किलोमीटर रेस वाकिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है और इसी के साथ मानसी नेगी ने कोलंबिया में 1 अगस्त से 6 अगस्त तक होने वाली अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है और अब उत्तराखंड की ओर से वे कोलंबिया में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसी की यह पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है और मानसी ने उसके लिए बहुत मेहनत की है। बता दें कि वह वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंस विंग की खिलाड़ी हैं और वह 2015 से इस विंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। मानसी ने इससे पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर रेस वाकिंग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया था। उनकी इस उपलब्धि के बाद से क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home