image: Uttarakhand Board Result 2022 divya rajput mukil silswal topper

Uttarakhand Board Result: 10 में मुकुल सिलस्वाल, 12 वीं में दिव्या ने किया टॉप

Uttarakhand Board Result में हाईस्कूल की परीक्षा में 77.74 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 82.63 रहा।
Jun 6 2022 5:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट सामने आ गया है।

Uttarakhand Board Result 2022

हाईस्कूल की परीक्षा में 77.74 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 82.63 रहा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल जिले के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के उत्तराखंड टॉप किया है। 12वीं में हरिद्वार की दिव्या राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। साल 2021 में यूके बोर्ड हाई स्कूल का परिणाम 93.09 प्रतिशत और यूके बोर्ड इंटरमीडिएट का परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा था। जबकि 2020 में कक्षा 10वीं का परिणाम 76.91 और 12वीं का परिणाम 76.91 फीसदी रहा था।

Uttarakhand Board Result Website

अब एक और काम की बात नोट कर लें। रिजल्ट जानने के लिए छात्रों को यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालना होगा। जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को राज्य समीक्षा टीम की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं। रोजगार व शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरों के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home