रिलायंस जियो से सस्ता प्लान लाया BSNL… 333 रुपये में 270 जीबी डेटा
Apr 22 2017 4:57PM, Writer:मीत
सरकारी कंपनी बीएसएनएल को लगता है हर कोई भूल गया। लेकिन अब ये ही कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है। बताया जा रहा है कि जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए BSNL ने जबरदस्त प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत आपको 333 रुपये में 270 जीबी का डेटा दिया जा रहा है। जी हां बीएसएनएल ने अपने कस्टमर्स के लिए 33 से 395 रुपये की रेंज में तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की बदौलत यूजर्स को हर रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि जहां जियो, एयरटेल और देश की तमाम प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां 4 जी डाटा दे रही हैं, वहां बीएसएनएल हाई स्पीड 3 जी डाटा देने का दावा कर रहा है। इससे पहले भी बीएसएनएल अपने नए नए प्लानंस लॉन्च कर चुका है और इन प्लान्स को इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स का भी मानना है कि बीएसएनएल सबसे शानदार प्लान दे रहा है।
चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर बीएसएनएल के ये क्या क्या नए प्लान हैं। सबसे पहले 333 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। बताया जा रहा है कि इस प्लान के तहत 333 रुपये में ग्राहकों को 90 दिनों तक हर दिन 3 जीबी 3G डेटा दिया जा रहा है। इसका सीधा मतलब ये हुआ है कि 33 रुपये में बीएसएनएल 90 दिनों के लिए 270 जीबी का डेटा दे रहा है। अगर आप इस हिसाब को कैलकुलेट करेंगे तो पाएंगे कि बीएसएनएल 1.23 रुपये में आपको 1 जीबी डेटा दे रहा है। इसके अलावा BSNL ने ‘दिल खोल के बोल' नाम का प्लान भी तैयार किया है। ये प्लान 349 रुपये वाला है। इस प्लान के तहत कस्टमर्स अपने होम सर्किल में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें हर दिन 2 जीबी तक का 3G डेटा ऑफर किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि स्पीड के साथ बीएसएनएल ने कोई भी समझौता नहीं किया है।
3 जी स्पीड का मतलब 3 जी स्पीड होगी। इसके साथ ही डेटा खत्म होने के बाद 80 kbps की स्पीड मिलेगी। एक्सपर्ट्स का तो कहना है कि जियो के धन धना धन प्लान से ज्यादा अच्छा बीएसएनएल का दिल खोल के बोल प्लान है। इस प्लान की बदौलत यूजर्स को फ्री नैशनल रोमिंग, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा मिल रहा है। इसके अलावा बीएसएनएल का तीसरा प्लान है 'नहले पर दहला' । ये प्लान 395 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को बीएसएनएल नेटवर्क पर 3000 फ्री मिनट मिल रहे हैं। इसके अलावा बाकती नेटवर्क्स पर 1800 मिनट फ्री मिलेंगे। इसके अलावा कसटमर्स इस प्लान के तहत रोजाना 2 जीबी 3 जी डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस पैक की वैलेडिटी 71 दिन की है। कुल मिलाकर कहें तो रिलायंस जियो को मात देने के लिए BSNL ने शानदार प्लानिंग की है।