पहाड़ का ये फुटबॉलर रातोंरात फेमस हो गया, लोगों ने कहा- मुनस्यारी का मैसी..देखिए वीडियो
Munsiyari के Footballer Hemraj Johri के पिता सिलाई-टेलरिंग का काम करते हैं, परिवार में आर्थिक दिक्कतें हैं। अब ये Video देखिए
Jun 10 2022 12:40PM, Writer:कोमल नेगी
फुटबॉल का जिक्र होता है तो हमारे जहन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी, जेरार्ड पीके और रॉबर्ट लेवानडॉस्की जैसे दिग्गज फुटबॉलर्स का चेहरा घूम जाता है।
Munsiyari Footballer Hemraj Johri Video
इनकी एक-एक किक खेलप्रेमियों को जोश से भर देती है, उन्हें दीवाना बना देती है। ये तो हुई स्टार फुटबॉलर्स की बात, लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे होनहार खिलाड़ी का वीडियो दिखाएंगे, जिसकी किक सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई है। मुनस्यारी के सबसे दूरस्थ गांव में रहने वाले हेमराज जोहरी कमाल के फुटबॉलर हैं। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में इन दिनों जोहार क्लब में फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें हेमराज जोहरी ने अपनी कॉर्नर किक से लोगों को दीवाना बना दिया। कोई उन्हें स्पेनिश प्लेयर जॉन माटा कह रहा है तो कोई रोनाल्डो। हेमराज जोहरी प्रतिभाशाली फुटबॉलर हैं। आगे देखिए हेमराज का वीडियो
उनके पिता सिलाई-टेलरिंग का काम करते हैं, लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद हेमराज खेलों के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। संघर्ष कर रहे हैं, हमें पूरा यकीन है कि हेमराज एक दिन फुटबॉल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे, प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। हेमराज के शानदार खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पहाड़ी रोनाल्डो Hemraj Johri पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। देखिए वीडियो