उत्तराखंड में फिर एक दर्दनाक हादसा..गधेरे में गिरी जीप, मां और दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
हादसे में मां व दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत की सूचना है। कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
Jun 10 2022 5:34PM, Writer:कोमल नेगी
सच कहें तो अब उत्तराखंड की सड़कों पर सफर करने से डर लगता है।
Jeep fell into deep gorge in Nainital Okhalkanda
यहां कब, कहां हादसा हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कभी यमुनोत्री, कभी चंपावत तो कभी दूसरा कोई जिला...हर जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले का है। जहां ओखलकांडा के पतलोट-अघौड़ा रोड पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां पतलोट-मीडार-रीठा साहिब मार्ग पर एक कैंपर जीप डालकन्या गधेरे में गिर गई। जिस खाई में वाहन गिरा, वो करीब एक किलोमीटर गहरी है। हादसे में मां व दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत की सूचना है। कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में 11 से 12 लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन दीपक कोटलिया का बताया जा रहा है, जो रीठासाहिब से हल्द्वानी के बीच गाड़ी का संचालन करते हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात से 8 बजे के बीच एक जीप रीठा साहिब की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद जीप करीब एक किलोमीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ लोग दूर छिटक गए। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन लोग पतलोट के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस दुखद घटना में एक मां और उसके दो बच्चों समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। अंधेरा होने की वजह से राहत एवं बचाव-कार्य में मुश्किलें भी आईं। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।