ब्रेकिंग: देहरादून IMA के बाहर आर्मी अफसर की वर्दी में संदिग्ध गिरफ्तार, हो सकता है बड़ा खुलासा
देहरादून IMA यानी इंडियन मिलिट्री एकेडमी के बाहर सैन्य अफसर की वर्दी पहने घूम रहे शख्स को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
Jun 11 2022 7:30PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून से एक बड़ी खबर है।
Suspect arrested outside Dehradun IMA
यहां IMA यानी भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान आइएमए के बाहर सैन्य अफसर की वर्दी में एक संदिग्ध घूम रहा था। उसे आर्मी एंटेलीजेंस और उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश करेगी। सवाल ये है कि आखिर इस शख्स की मंशा क्या था? क्यो वो कोई सिरफिरा था या फिर किसी इरादे से इस इलाके में पहुंचा था। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है।