पहाड़ के हेमराज की फुटबॉल किक ने गजब ढा दिया, देशभर के लोग बोले- ये है खरा सोना
मुनस्यारी के रहने वाले हेमराज ने अपनी एक फुटबॉल किक से हजारों दिल जीत लिए।देखिए मुनस्यारी के हेमराज की फुटबॉल किक
Jun 12 2022 2:53PM, Writer:कोमल नेगी
कुछ लोग छोटी सी उम्र में वो मुकाम और शोहरत हासिल कर लेते हैं, जिसका ज्यादातर लोग सपना ही देखते रह जाते हैं।
Hemraj Johri Munsiyari Ronaldo Video Viral
अब पिथौरागढ़ के हेमराज जौहरी को ही देख लें। कुछ दिन पहले तक ये नाम किसी ने सुना भी नहीं था, लेकिन आज अपनी कॉर्नर किक से ये लड़का देश-दुनिया में मशहूर हो गया है। फुटबॉलर हेमराज जौहरी को लोग उत्तराखंड का रोनाल्डो कह रहे हैं। मुनस्यारी के रहने वाले हेमराज ने अपनी एक फुटबॉल किक से हजारों दिल जीत लिए। वो रातों-रात स्टार बन गए। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। एक फुटबॉल मैच के दौरान कार्नर किक से किए गए गोल ने उन्हें स्टार बना दिया। गोल करते हुए हेमराज का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा तो लोग हेमराज को 'उत्तराखंड का रोनाल्डो' कहने लगे। आज सब पिथौरागढ़ के इस लड़के के बारे में जानना चाहते हैं।
हेमराज मुनस्यारी तहसील में रहते हैं। उनके पिता टेलरिंग का काम करते हैं। इन दिनों मुनस्यारी में जौहार क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कहने को ये प्रतियोगिता लोकल स्तर की है, लेकिन हेमराज के गोल ने इस प्रतियोगिता को अचानक सुर्खियों में ला दिया। हेमराज ने एक किक से ऐसा कमाल किया है कि वीडियो देखने वाला हर शख्स उनका कायल हुआ जा रहा है। हेमराज ने गोल इस खूबी के साथ दागा कि गोल पोस्ट के पास पहुंचते ही फुटबॉल हवा में लेफ्ट टर्न लेती हुई गोल पोस्ट में जा पहुंची। गोलकीपर सहित वहां मौजूद दर्शक भी देखते ही रह गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हेमराज की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'उत्तराखंड में युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सीमांत क्षेत्र मुन्स्यारी के हेमराज जौहरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। राज्य सरकार नयी खेल नीति के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान युवाओं को उचित मंच प्रदान करने का काम कर रही है।