image: Protest in Uttarakhand over Nupur Sharma statement

उत्तराखंड तक पहुंच गई नूपुर शर्मा के बयान की आंच: ऊधमसिंहनगर में प्रदर्शन, हरिद्वार में अलर्ट

जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग घरों से बाहर निकले और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की।
Jun 12 2022 5:40PM, Writer:कोमल नेगी

नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ।

Protest in Uttarakhand over Nupur Sharma statement

कई जगहों से हिंसा की भी खबर है। उत्तराखंड के कई शहरों में भी शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोग बाहर निकले और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। रुद्रपुर, केलाखेड़ा, बाजपुर, जसपुर, खटीमा, किच्छा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर सहारनपुर में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद हरिद्वार में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। किसी भी तरह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। बीते दिन रुद्रपुर, केलाखेड़ा, बाजपुर, जसपुर, खटीमा और किच्छा में दिनभर विरोध-प्रदर्शन हुआ, हालांकि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

करीब 20 मिनट तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस के समझाने पर सभी लोग घरों को चले गए। केलाखेड़ा में मुस्लिम समाज की अपील पर व्यापारियों ने दोपहर तक बाजार बंद रखा। बाजपुर में रामपुर रोड स्थित ईदगाह मार्केट की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। धार्मिक स्थानों के इर्द-गिर्द पुलिस बल तैनात था। खटीमा में लोगों ने तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। लोगों ने नूपुर शर्मा पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उधर कानपुर में हुए दंगे के बाद रुद्रपुर में पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में दंगा नियंत्रण फोर्स को रिजर्व कर असलहों व उपकरणों से लैस किया गया। इस टीम में करीब 20 पुलिसकर्मियों के साथ ही महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। जसपुर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को दिए ज्ञापन में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home