image: car fell into a ditch in Pithoragarh Pamtodi

पहाड़ में दुखद हादसा: पूजा के लिए गांव आया था परिवार, खाई में गिरी कार..4 लोगों की मौत

गांव में पूजा अर्चना के लिए एक परिवार आया हुआ था। इस बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।
Jun 12 2022 6:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है।

car fell into a ditch in Pithoragarh

यहां गांव में पूजा अर्चना के लिए एक परिवार आया हुआ था। इस बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। पिथौरागढ़ के चंदन सिंह बसेड़ा अपने भाई और पूरे परिवार के साथ 3 साल बाद गांव में पूजा अर्चना के लिए आए हुए थे। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और परिवार को छोड़ने बागेश्वर जा रहे थे। तभी एक दर्दनाक हादसा हो गया। पमतोड़ी के पास कार 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया एक व्यक्ति की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पूर्व शिक्षक चंदन सिंह अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहते थे। इस हादसे में चंदन सिंह बसेड़ा की पत्नी तुलसी देवी, चंदन सिंह बसेड़ा के छोटे भाई गोविंद सिंह की पत्नी आशा और उनकी साली तारा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मां देवकी देवी का अस्पताल में निधन हो गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home