गढ़वाल: प्रॉपर्टी के लिए निर्दयी बेटी ने पिता को मार डाला, मां ने जंगल में भागकर बचाई जान
कलयुगी बेटी: पति के साथ मिलकर संपत्ति के लिए की थी बुजुर्ग पिता की हत्या,भाई-मां ने जंगल में भागकर बचाई थी जान, दोनाें को हुई उम्रकैद
Jun 13 2022 5:53PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है।
Kavita killed her father Trepan Singh in Uttarkashi Naugaon
उत्तरकाशी के नौगांव में स्थित तिया गांव में एक बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी थी। हत्या की वजह संपत्ति बताई जा रही है। 3 साल के बाद बेटी और दामाद को आजीवन कारावास की सजा मिली है। तीन साल पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में अदालत ने बेटी और दामाद को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। जिला शासकीय अधिवक्ता पूनम सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून 2019 को आपसी झगड़े के दौरान कविता ने अपने पति सुनील निवासी कसलना तहसील बड़कोट के साथ मिलकर सम्पत्ति को लेकर पिता त्रेपन सिंह को मौत के घाट उतार दिया था। घटना के समय मौके पर मौजूद कविता का भाई और मां डर के मारे जंगल की ओर भाग गए। ग्राम प्रहरी की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया। 1 सितंबर 2019 को मामले में राजस्व उप निरीक्षक राजेश सिंह रावत ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया।शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता यशपाल सिंह रावत ने सात गवाह व अन्य साक्ष्य पेश किए। जिस पर अदालत ने दोनों आरोपियों को को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई।