image: Vinod Singh Samant of Uttarakhand became a lieutenant in the Indian Army

उत्तराखंड: दादा हैं रिटायर्ड सूबेदार मेजर, पिता हैं रिटायर्ड कैप्टन..अब बेटा बना लेफ्टिनेंट

विनोद सामंत ने सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके दादा बहादुर सिंह सामंत सेना में सूबेदार मेजर व पिता सेना में कैप्टन रह चुके हैं।
Jun 14 2022 8:45PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

यूएसनगर के दिनेशपुर के रहने वाले विनोद सिंह सामंत ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन कर प्रदेश का नाम रौशन किया है।

Vinod Singh Samant became lieutenant in Army

उन्होंने अपने परिवार की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सेना में लेफ्टिनेंट बंद कर देवभूमि का नाम रोशन किया है। बता दें कि विनोद सिंह के दादा और पिता भी सेना में ही थे। उन्हें सेना में ऑफिसर बनने की प्रेरणा परिवार से ही मिली है। विनोद ने सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तीसरी पीढ़ी के सेना के अफसर बनने से परिवार गर्व से फूला नहीं समा रहा। नगर के निकटवर्ती मोतीपुर नंबर एक में रहने वाले पूर्व कप्तान प्रताप सिंह सामंत के पुत्र विनोद सिंह ने देहरादून में आईएमए की पासिंग आउट परेड में शामिल होकर सेना में ऑफिसर बन गए हैं। विनोद सिंह मूल रूप से नोलारा बांस पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने भटिंडा प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। डीआइटी देहरादून से तकनीकी शिक्षा हासिल कर वे आइएमए का हिस्सा बने और अब वह एसीएस इकाई में शामिल हो गए हैं। उनके दादा बहादुर सिंह सामंत सेना में सूबेदार मेजर व पिता सेना में कैप्टन रह चुके हैं। उनके अफसर बनने के बाद से ही उनके स्वजनों के बीच हर्षोल्लास का माहौल पसर गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home